लातेहार, फरवरी 27 -- बेतला,प्रतिनिधि। होली पूर्व मईंयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान करने संबंधी सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा से लाभुक महिलाओं में इसवर्ष होली अच्छी होने की उम्मीद जगी है। वहीं लाभार्थी महिलाओं ने सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा की मुक्त कंठ से सराहना की है। मालूम हो कि सीएम ने मईंयां सम्मान की लाभुक महिलाओं को 15 मार्च से पूर्व उनके खाते में योजना राशि का भुगतान करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...