जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति रांची डीसी कार्यालय का नाम लेकर झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभुकों एवं पदाधिकारियों को कॉल कर लाभुकों की सूची एवं अन्य जानकारी की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में कॉल करने वाला व्यक्ति उपायुक्त का प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा करने हेतु दबाव बना रहा है।जिला प्रशासन इस प्रकार की गतिविधि को साइबर ठगी का प्रयास मानते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या संदेश के झांसे में न आएं। साथ ही किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या योजना संबंधी जानकारी अज्ञात व्यक्ति से साझा नहीं करें।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन या किसी भी सरकारी कार्यालय द्वारा इस प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी टे...