सिमडेगा, मई 13 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मइंया सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने अपनी समस्याओं को रखते हुए योजना का लाभ दिलाने की मांग की। शिविर में लाभुकों का आधार लिंक, सिंगल बैंक खाता में आधार सिन्डिंग की जांच कर लिंक की गई। इसके अलावे अन्य कई जानकारी दी गई।शिविर में पहुंची कई लाभुक योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान नजर आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...