अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के पदाधिकारी मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पहुंचे। यहां पर व्यापारियों ने मंहगी बिजली व टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष श्रीकिशन गुप्ता दर्जनों व्यापारियों के साथ उतर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई में पहुंचे। 14 सूत्रीय विरोध एवं मांग पत्र नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार को दिया। सतीश माहेश्वरी ने विरोध करते हुए आयोग के चेयरमैन से कहा कि बिजली कंपनियों की आदत बन चुकी है कि खर्च बढ़ा चढ़ा कर दिखाना। पड़ोसी राज्यों में बिजली की दरें कम हैं। इस मौके पर किशन गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय वार्ष्णेय, हनुमंत राम गांधी, संयोग मित्तल, अनि...