अलीगढ़, मार्च 18 -- - 2024-25 में 557 वाहनों से 27 लाख रुपये का जुर्माना वसूला - 2023- 24 में 415 वाहनों से 28 लाख का जुर्माना वसूला गया - परिवहन विभाग ने निजी गाड़ियों में हूटर को किया है प्रतिबंधित - कोविड काल 2020 से पहले हूटर का जनपद में शून्य था चालान - हूटर का विभाग 10 से 35 हजार रुपये तक का करता है चालान अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता हूटर और प्रेशर हॉर्न बजाकर जल्द से जल्द सड़क खाली कराने वालों की जेब भी उतनी तेजी से खाली हो रही है। संभागीय परिवहन विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में मंडल भर 27 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। 557 वाहनों का चालान हूटर और प्रेशर हॉर्न के लिए किया गया। फिर भी हूटर बजाने से वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्र सकरार द्वारा इमरजेंसी सेवा और जरूरी सेवा को छोड़ सभी वाहनों से...