झांसी, नवम्बर 4 -- रेल यात्रियों के साथ वेंडरों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी पानी की बोतल तो कभी खाना के लिए यात्रियों से आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जब महंगा खाना बेचने का विरोध करने पर ट्रेन में वेंडर ने यात्री की बेल्ट से पिटाई कर दी। साथी यात्रियों के बीच बचाव के बाद भी वेंडर ने यात्री को लहुलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देनें के बाद आरोपी वेंडर मौके से भाग निकला। पूरा मामला रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर रेल पुलिस तक पहुंच गया पर अब तक आरोपी वेंडर हिरासत में नहीं लिया गया है। युवक ने रेलवे से 1 नवंबर को मामले में ''X'' पर शिकायत की। उसका कहना है कि मैं माफी मांगता हूं कि मैंने खाना लेकर गलती की है।युवक की नाम निहाल है। वह मध्य प्रदेश के बीना का रहने वाला है। उसने ''X'' पर ...