सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- समाजवादी युवजन सभा ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में सौपा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सुलतानपुर। समाजवादी युवजन सभा ने बढ़ती मंहगाई व बिगड़ी कानून व्यवस्था का विरोध किया है। बुधवार को प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। लगातार बढ़ती महंगाई,भ्रष्टाचार के विरोध में बुधवार को जिले के सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए युवजनसभा के जिलाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस सरकार में विकास कार्य पूरी तरह ठप है। राज्य में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। डीजल-पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोत्तरी,परिवहन मंहगे होने से जनता परेशान...