महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। करवा चौथ को लेकर गुलजार बाजार में गुरुवार को शाम जबरजस्त भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने करवा की जमकर खरीददारी की। शाम तक बाजार में चहल पहल देखने को मिली। पिछले कई दिनों से करवा चौथ को लेकर बाजार में भीड़ जुट रही है। गुरुवार को शाम करवा चौथ की खरीददारी के लिए साड़ी बाजार गुलहार रहा। सराफा बाजार भी गुलजार रहा। मंहगाई के बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही थी। पिछले तीन दिन में सराफा बाजार में तीन करोड़ की खरीददारी हुई है। जबकि साड़ी बाजार से लेकर अन्य बाजार भी गुलजार रहे। शाम को मेंहदी लगवाने के लिए पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। जबकि सोलर श्रंगार भी महिलाएं करने को बेताब दिखी। पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने पर नवविवाहितों के मायके से सुहाग का जोड़ा सहित करवा आदि सामग्री भेजी गई। मिट्टी...