गंगापार, दिसम्बर 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। प्रयागराज से प्रतापगढ़ को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क मंसूराबाद आनापुर की हालत बद से बद्तर हो गई है। मंसूराबाद आनापुर की बदहाल सड़क को लेकर युवा विकास पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शीलू शुक्ल, शुभम शुक्ल के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर संबंधित विभाग के अफसरों के प्रति आक्रोश जताया। युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जर्जर सड़क से गुजरने वाले लोगों के आग्रह पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के अफसरों को अवगत करा दिया हूं यदि जल्द समस्या नहीं दूर हुई तो धरना प्रदर्शन करने के लिए मेरी पार्टी मजबूर होगी। इसके पूर्व में भी 5 दिसंबर 2025 को युवा विकास पार्टी का पहला...