मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की टीम द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल का सिलसिला 86 घंटे बाद भी जारी रहा। विभागीय अधिकारी मिल के विभिन्न कार्यालयों में दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को मिल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करते हुए सीआईएसएफ के जवानों को मिल के अंदर तैनात किया गया है। उधर छापेमारी की वजह से मिल में गन्ने की पेराई भी बंद है। इससे मिल प्रबंधन को लाखों का नुकसान पहुंच रहा है। गत बुधवार को ही मिल में गन्ने की पेराई शुरू हुई थी लेकिन पिछले तीन दिनों से मिल परिसर में आयकर विभाग नई दिल्ली की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग की टीम आसपास के गांव में जाकर किसानों से भी जानकारी जुटा रही है। जोहरा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि आयकर वि...