रामपुर, जुलाई 23 -- सदर तहसील के गांव मंसूरपुर में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग के कार्य को आरडीए ने ध्वस्त करा दिया। शब्बीर, यासीन, सफदर, साबिर गाटा संख्या 215, 16 गांव मंसूरपुर में लगभग 13240 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध तरीके से विकास के लिए 3.70 मी, 6. 90 मीटर क्षेत्रफल में ऑफिस एवं एक फिट की ऊंचाई तक चेन्नई कर सड़कों के चिह्नांकन का कार्य किया जा रहा था। इस मामले में विभाग की ओर से सुनवाई के लिए तिथि भी तय की थी। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। बार-बार सुनवाई के लिए बुलाने और अनुस्मारक का जवाब नहीं देने के मामले में मंगलवार को आरडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने गांव में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान सहायक अभियंता मनोज कुमार शिशोदिया, अवर अभियंता रवि शंकर, जगदीश पाल सिंह, सिविल लाइंस पुलिस ...