मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की टीम ने पांच दिन में 118 घंटे तक सर्वे किया। सोमवार को टीम दिल्ली रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि टीम अहम दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है। टीम के जाने पर मिल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। धामपुर बायो आर्गेनिक लिमिटेड की यूनिट मंसूरपुर शुगर मिल में बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। टीम के साथ सीआईएसएफ व गाजियाबाद पुलिस के जवान सुरक्षा में थे। सर्वे करने वाली टीम में अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षा बलों सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग थे। आयकर टीम सर्वे कर सोमवार सुबह चार बजे वापस लौट गई। आयकर टीम ने कुल 118 घंटे तक सर्वे किया। सूत्रों के अनुसार टीम शुगर मिल से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक दस्तावेज ले गई है। टीम ने अहम दस्तावेज ऑफिसों में कंप्यूटर आदि कब...