मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की टीम द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल का सिलसिला गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। करीब 24 घंटे से अधिक समय तक टीम ने मिल परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों में अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही कई दस्तावेज अपने कब्जे में भी लिए। इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को मिल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करते हुए सीआईएसएफ के जवानों को मिल के अंदर तैनात किया गया है। उधर छापेमारी की वजह से मिल में गन्ने की पेराई बंद रही। जिससे मिल प्रबंधन को लाखों का नुकसान पहुंचा है। बता दें गत मंगलवार को ही गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया था,जिसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लेकर मिल पहुंचे थे। इसके अलावा,गन्ना क्रय केंद्रों से भ...