हरदोई, नवम्बर 30 -- मंसूरनगर। क्षेत्र के बरखेड़ा और पारा गांव के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से वोटर सूची में गड़बड़ी के कारण परेशान हैं। 72 विधानसभा क्षेत्र पिहानी के वर्ष 2003 के बूथ संख्या 268 और 269 की एक ही सूची डाउनलोड हो जाने से दोनों गांवों की सही सूची उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वर्तमान में यह क्षेत्र 155 विधानसभा शाहाबाद में आता है, जहाँ पारा और बरखेड़ा का बूथ संख्या 408 है। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम से शिकायत की, लेकिन एक सप्ताह से संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है। चल रहे एसआईआर सर्वे में एक नया कॉलम माता-पिता की वोटर सूची का भी जोड़ा गया है। इससे शादीशुदा लड़कियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरखेड़ा और पारा गांव की पुरानी सूची उपलब्ध न होने से कई महिलाएँ अपने मायके की वोटर सूची नहीं ढूंढ पा रहीं। ग्रा...