बेगुसराय, फरवरी 21 -- बेगूसराय। मंसूरचक की जिला पार्षद रूबी कुमारी ने प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत-एक में 15वें वित्त आयोग के तहत प्राथमिक विद्यालय तकिया में जलापूर्ति सहित सामुदायिक शौचालय के निर्माण में गड़बड़ी बरते जाने की शिकायत डीडीसी से की है। जिला पार्षद ने बताया कि टंकी के ऊपर ही तीनों शौचालयों के कमरों का निर्माण कर दिया गया। निर्धारित पिलरों की संख्या भी कम कर दी गई। शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया गया है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...