बेगुसराय, नवम्बर 6 -- मंसूरचक। प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ संख्या 63 उर्दू मध्य विद्यालय मसकन दरगाह में ईवीएम में खराबी आने के कारण करीब एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। वहीं, बूथ संख्या 22 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहियापुर में पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने के कारण करीब एक घंटा मतदान रुक गया। बाद में पुनः रिजर्व पार्टी भेजे जाने के बाद मतदान शुरू कराया गया। समाचार प्रेषण तक बूथ संख्या 33 पर अधिक मतदाता होने के कारण वोटिंग जारी थी। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना को ले मंसूरचक बीडीओ रागिनी कुमारी, थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय आदि बूथों का जायजा लेत रहे। चुनाव के बाद लोगों में चर्चा है कि कहीं त्रिकोणीय संघर्ष तो कहीं सीधा मुकाबला होने की चर्चा है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना...