बेगुसराय, फरवरी 15 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। मालती-पिपरा-दलसिंहसराय मुख्य सड़क चौड़ीकरण कार्य को मंसूरचक फाटक चौक के समीप आसपास के जमीन मालिकों ने शनिवार को रोक दिया। सड़क पर लगाई गयी मशीन को बैरंग वापस लौटा दिया। आक्रोशित जमीन मालिक सुनील कुमार ईश्वर, सुशील कुमार ईश्वर, अशोक कुमार गुप्ता, रामनाथ गुप्ता,विजय गुप्ता आदि ने कहा कि सिंगल सड़क निर्माण कार्य जब हुआ था तो विभागीय अधिकारी द्वारा कहा गया था कि आप सभी भूमिदाता को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अब तक किन्हीं को मुआवजा नहीं मिल सका है। बताया कि हमलोग गरीब किसान परिवार से आते हैं। भूमि के नाम पर नाम मात्र की ही जमीन है, वह भी सड़क में ही चली गयी जिसके एवज में मिला कुछ भी नहीं। इसलिये सरकारी स्तर से जब तक भूमि दाता को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी परिस्थिति में सड़क चौड़...