बेगुसराय, मार्च 1 -- मंसूरचक। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छबिलापुर प्रांगण में विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता म.वि. मोहनपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विवेकानंद शर्मा ने की। मंच संचालन शिक्षक प्रशांत कुमार ने किया। अतिथियों के स्वागत में छात्रा वर्षा, शैलबाला, सरस्वती, अंजलि, पल्लवी, ज्योति, आराध्या,अंशु ने सम्मलित रुप से स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षक दयानंद प्रसाद सिंह का सेवाकाल अविस्मरणीय रहेगा। शिक्षक नेता उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। जिस तरह कुम्हार मिट्टी के बर्तन को चाक पर गढ़ते हैं ठीक उसी तरह शिक्षक भी बच्चों को स्कूल में शिक्षा के जरिए उनका भविष्य गढ़ते हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख जलस देवी, मुखिया नासरीन खातून, सुधीर कुमार ...