बेगुसराय, मई 27 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड के मंसूरचक वार्ड संख्या तीन में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल -जल के तहत गांव में पानी सप्लाई का पाईप घर -घर नल तो लगा दिया गया लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी घर में लगे नल से एक बूंद पानी नहीं टपका। समाजसेवी संजय कुमार ईश्वर ने बताया कि नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों घर के गरीब,नि:सहाय, मजदूर वर्ग के लोग पानी के लिये तरस रहे हैं जिसे देखने व सुनने वाला कोई नहीं हैं। पानी के अभाव में यहां के लोग डिब्बा भरा पानी खरीद कर लाते हैं। उसके बाद घरेलू काम का निष्पादन कर पा रहे हैं। लोग एक डिब्बा पानी दस रुपए देकर खरीदते हैं और वह भी घर से एक किलोमीटर की दूरी से लाते हैं। उन्होंने कहा कि जब उक्त आशय के संबंध में कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित करने हेतु उन...