मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शहर के मंसरीतल्ला से मकसुसपुर काली स्थान होते हुए कासिम बाजार थाना तक की सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर वार्ड सदस्य सुलेखा देवी एवं मोहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त को आवेदन सौंपा है। आवेदन में बताया गया है कि, नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद अन्य इलाकों की सड़कों की मरम्मत कर दी गई, लेकिन इस मार्ग की अब तक अनदेखी की गई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है। इससे राहगीरों और खासकर बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटनाएं आम हो गई हैं और वाहन चालक भी इस मार्ग पर जाने से कतराते हैं। वार्ड सदस्य ने नगर आयुक्त से मांग की है कि, उक्त मार्ग का शीघ्र नवनिर्माण या मरम्मत कार्य शुरू कराया ज...