सहारनपुर, नवम्बर 12 -- आवास विकास स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में बुधवार को आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में मंशापूर्ण महावीर भगवान विधान का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसका सौभाग्य संदीप जैन चौधरी व उनकी धर्मपत्नी सोनिया जैन (सपरिवार) को प्राप्त हुआ। विशु जैन ने अतिथि भवन से श्री 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को पाण्डुकशिला तक ले जाने का और अनिल कुमार जैन ने पाण्डुकशिला पर यंत्र स्थापित करने तथा प्रतिमा वापिस लाने का सौभाग्य प्राप्त किया। विधान में विभिन्न श्रद्धालुओं ने अपने-अपने रूपों में सहभागिता निभाई। अमित कुमार जैन एवं शिवानी जैन ने सौधर्म इन्द्र, वरुण जैन ने कुबेर, प्रतीक जैन ने यज्ञनायक, अनिल कुमार जैन ने इन्द्र, नमन जैन ने महेन्द्र इन्द्र और दीपक जैन ने सा...