अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- भीटी, संवाददाता। प्रदेश सरकार एक ओर साधु-संतों की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, वहीं जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने संत समाज और श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है। जय बाबा डम्बर दास महाराज मंशापुर कुटी के महंत बाबा सुखराम दास को प्रधान प्रतिनिधि की ओर से गाली-गलौज और अपमानित किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। मामला मंशापुर बाजार स्थित मंदिर की जमीन से जुड़ा हुआ है, जिस पर कथित रूप से जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान महंत सुखराम दास किसी कार्यवश बस्ती गए हुए थे। मौके का फायदा उठाते हुए निर्माण कार्य तेजी से चलाया गया। जब महंत के भतीजे ने इस पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान मंगला सिंह के पुत्र अविनाश सिंह को दी, तो वह आगबबूला हो गया और उसने महंत को गालियां व धमकी दी। इस बीच, सोश...