नई दिल्ली, जून 28 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड का पहले टी20 मैच में कचूमर निकाला और 97 रनों से विजयी परचम फहराया। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर स्मृति मंधाना (112) का 'शतकीय बवंडर' आया, जिससे भारत ने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर श्री चरणी ने 'घातक चौका' मारा। उन्होंने 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह 20 वर्षीय चरणी का सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू मैच था। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (42 गेंदों में 66 रन) ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड क...