नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की तूफानी सेंचुरी शनिवार को बेकार चली गई। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 413 का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत की पारी 47 ओवर में 369 रनों पर सिमटी। भारत को 'डबल जख्म' मिला है। भारत ने ना सिर्फ मैच गंवाया बल्कि सीरीज भी 1-2 से गंवा दी। यह 30 सितंबर से शुरू होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारत के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, भारत ने हार के बावजूद इतिहास रचा। भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ गया है। भारत ने इंग्लैंड का रि...