फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। पूर्व में ई-रिक्शा के खिलाफ चलने वाले अभियान के मंद पड़ जाने के कारण रिक्शा चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। आलम यह है कि ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी के कारण शहर की यातायात व्यवस्था तार-तार हो रही है। वहीं प्रमुख चौराहों पर मार्ग पर खड़े वाहन भी यातायात में बाधक बनते हैं, इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे शहरियों की समस्याएं कम नहीं हो पा रही। गत दिनों एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई रिक्शा को सीज किए जाने के साथ ही चालान भी किया था, जबकि यातायात पुलिस द्वारा इनके खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के मंद पड़ने के बाद एक बार फिर से ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। शहर की यातायात व्यवस्था तो धड़ाम हो ही रही है, साथ ही ओवरलोड होन...