मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामविलास नगर में धर्म जागरण समन्वय उत्तर बिहार के बिहार विकास सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन कथा वाचक देवकी नंदन भारद्वाज ने राम-विभीषण व मंदोदरी-रावण संवाद, राम-विभीषण मिलाप, राम-रावण युद्ध और राम के राज तिलक का प्रसंग सुनाया। परिषद के सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा और कथा संयोजक विपिन कुमार सिंह ने व्यास पीठ की पूजा की। कथा वाचक ने कहा कि विभीषण अपने भाई रावण को सलाह दी कि दुश्मनी छोड़कर श्री रघुनाथजी की शरण में जाएं। माता मंदोदरी ने अपने पुत्र मेघनाथ को सलाह दी राम कोई साधारण मानव नहीं है। तुम पिता से विमुख होकर प्रभु श्रीराम की शरण में चले जाओ। कल्याण होगा। मिश्रा ने कहा कि राम राज्य के बिना भारत की कल्पना करना कठिन है। ए...