नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Kalyan Jewellers share price: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयरों ने 52 हफ्ते का सबसे बुरा परफॉर्मेंस देखा है। इनमें से एक शेयर- कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड है। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 6 पर्सेंट टूटकर 347.65 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। यह 52 हफ्ते का लो भी है। इस शेयर की क्लोजिंग 369.10 रुपये पर हुई। शेयर ने एक महीने में 24.86 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 38.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। अब इस शेयर के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना है, आइए जान लेते हैं।क्या कहते हैं एक्सपर्ट? तकनीकी दृष्टिकोण से, कुछ विश्लेषक शेयर को लेकर 'मंदी' का रुख अपनाए हुए हैं। वहीं, अगला सपोर्ट लगभग 340 रुपये के आसपास होगा। एंजल वन के सीनियर एनालिस्ट - टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, ओ...