बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- मंदीलपुर में 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर में बाबा बख्तौर की प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा फोटो : मंदीलपुर कलश : रहुई प्रखंड के मंदीलपुर में शुक्रवार को कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के मंदीलपुर गांव में नवनिर्मित मंदिर में शुक्रवार को बाबा बख्तौर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इससे पहले 251 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। पूजा समिति के सुबोध कुमार ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से चार दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। महिलाओं ने कादीबिगहा काली स्थान तालाब से कलश में जलभरी कर कादीबिगहा, डिहरा व रहुई के रास्ते मंदीलपुर पहुंचीं। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश स्थापित की गयी। ग्रामीणों के सहयोग से बने नवनिर्मित मंदिर में बाबा बख्तौर की प...