बाराबंकी, मई 14 -- सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के पीठापुर गांव में भगवान श्रीराम जानकी तथा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा खजुरिया गांव स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर ठाकुरद्वारा होते हुए त्रिवेदी पुरवा के जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के बाद वापस लौट कर पीठापुर में समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे अबीर गुलाल के साथ डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। कार्यक्रम के आयोजक विजय नारायण दास ने बताया कि बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...