संभल, जून 4 -- सीता रोड स्थित बगियावाली देवी मंदिर स्थित नवदुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयेाजित किए गए। जिसमें सभी ने श्रद्धाभाव के साथ भाग लिया। सोमवार को मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयेाजन किया गया था। रात में जागरण के माध्मय से महामाई का गुणगान किया गया। सोमवार को सुबह हवन पूजन किया गया। इसके बाद तीन बजे से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस उपलक्ष्य में मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। रात को रंग बिरगी लाइट की रोशनी की गई। कार्यक्रम में मंदिर के सेवादार जयशिव मिश्रा, मुनीश शर्मा, पवन गुप्ता समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...