बक्सर, अगस्त 20 -- रघुनाथपुर। नगर पंचायत ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर से मात्र 50 मीटर से भी कम दूरी पर अंडे व मीट-मांस की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। एक तरफ सरकार धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही ब्रह्मपुर मंदिर के समीप मांसाहारी खाद्य सामग्री बिकने से श्रद्धालओं की भावनाएं आहत होती है। इसके साथ ही स्वच्छता पर भी प्रश्नचिह्न लग रहा है। प्रशासन, मंदिर प्रबंधन कमेटी और नगर पंचायत का इस ओर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने मंदिर के समीप से मीट-मांस की दुकानों को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...