भदोही, मार्च 2 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के भरद्वार में मंदिर को चोरों ने खंगालने का काम किया। प्रकरण में तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है। कोइरौना थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर, तुलसीपट्टी निवासी कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि गत माह 27 फरवरी की रात को गांव स्थित मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार को इसकी जानकारी हो पाई। चोरों ने मंदिर के घंटा, दानपेटी के नकद रुपये, सोने की नथुनी, बिन्दी, बिजली स्टेपलाइजर समेत हजारों रुपये के सामान को चोरी कर लिया। इससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक कोइरौना ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया गया है। दावा किया कि चोरी का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...