बहराइच, अक्टूबर 31 -- चोरी के सामान सहित पुलिस के किया हवाले पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर आरोपी भेजे जेल बहराइच, संवाददाता। पुलिस की गश्त के दौरान दो युवकों ने एक मंदिर से चांदी का सिक्का व पूजा की अन्य वस्तुओं को चोरी कर फरार हो रहे थे। श्रृद्धालुओं ने उन्हे चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों को चोरी किए गए सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूंछताछ कर केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रामगांव थाने के तकिया वल्दी सय माता मंदिर में दो युवकों ने घुस एक चांदी का सिक्का, पीतल की अखंड ज्योति, घंटी, आरती झंडे में छिपा चोरी कर फरार हो रहे थे। इसी दौरान खटपट की आवाज पर श्रद्धालुओं ने घेराबंदी करके दोनों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मदन लाल, दरोगा राणा राज सिंह, बैजनाथ यादव व ...