नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हिंदू धर्म में मंदिर दर्शन को बहुत पवित्र माना जाता है। मंदिर का वातावरण दिव्य ऊर्जा, मंत्रों के कंपन और सकारात्मकता से भरा होता है। जब हम मंदिर से लौटते हैं तो यह पवित्र ऊर्जा हमारे शरीर पर चिपकी रहती है। कई लोग अनजाने में घर आते ही तुरंत हाथ-पैर धो लेते हैं, लेकिन शास्त्रों और वास्तु के अनुसार यह गलत है। मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा और पुण्य बह जाता है। ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि मंदिर से लौटकर कुछ देर तक हाथ-पैर नहीं धोने चाहिए, ताकि वह दिव्य ऊर्जा घर में प्रवेश कर सके। आइए विस्तार से जानते हैं इसके पीछे के कारण।मंदिर की दिव्य ऊर्जा मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह ऊर्जा पैरों से चिपककर घर तक आती है। अगर तुरंत हाथ-पैर धो लिए जाएं, तो यह ऊर...