देवरिया, सितम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी के समीप बारीपुर मंदिर से पूजा कर लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर कला के रहने वाले इशांत कुमार (18) पुत्र राजू शर्मा, मोहित कुमार, विपिन चौहान, अरुण चौहान दो बाईक से बारीपुर हनुमान मंदिर पूजा करने के लिए मंगलवार को गए थे। लौटते समय महुआनी के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमे इशांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में अरुण की हालत गंभीर है, उसे बीआरडी मेडिकल कालेज चिकित्सक ने रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...