गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के बनगाई टोला बंगला निवासी एक महिला मंगलवार की शाम करीब चार बजे मंदिर से पूजा करके घर लौट रही थी,अज्ञात बदमाशों ने महिला के गले से चेन खींचकर भाग निकले। राहगीरों ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के बनगाई टोला बंगला निवासी उर्मिला देवी का आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे मंदिर में पूजा करने गई थी। वापस लौटते समय बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गले से चेन छीनकर भाग निकले। शोर मचाने पर राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...