बागपत, जुलाई 5 -- बागपत जनपद के लहचौड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर से पूजा कर लौट रही एक महिला पर आवारा सांड ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सांड को पकड़वाने और गांव को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लहचौड़ा निवासी राजकली पत्नी महेन्द्र बुधवार सुबह गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं। लौटते समय रास्ते में एक आवारा सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड की टक्कर से महिला गिर गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। नारेबाजी घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गांव में बढ़ रहे आवारा सांडों और बंदरों के आतंक को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कु...