चित्रकूट, दिसम्बर 4 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के समीप मंदिर से पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रही अधेड़ महिला को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुरी तरह रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। खंडेहा गांव के मजरा अहिरनपुर दबवा निवासी शिवलाल पाल की 50 वर्षीया पत्नी गिरिजा देवी गुरुवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ अर्जुनपुर स्थित धार्मिक स्थल गर्रा दाई मंदिर में पूजन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। गुरुवार की अपरान्ह वह घर लौट रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क में गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सीएचसी मऊ पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर ...