नई दिल्ली, जून 22 -- जब हम मंदिर जाते हैं तो एक अलग तरह की शांति महसूस होती है। कई बार काफी तैयारी के साथ हम मंदिर जाते हैं। भगवान की पसंद के हिसाब से चढ़ावा चढ़ाना हो या फिर मंदिर की आरती देखनी हो, हर एक चीज हम दिल से करते हैं। मंदिर के अंदर हमें अलग तरह का एहसास होता है, जिसकी वजह से सारी नकारात्मक ऊर्जा सेकंड्स भर में छूमंतर हो जाती है। वहीं मंदिर से लौटते वक्त कुछ ऐसी गलतियां जाने-अनजाने कर जाते हैं जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा हमारे पास वापस आ सकती है। इस वजह से हमें इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मंदिर से लौटते वक्त हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?1.लौटते वक्त ना बजाएं घंटी अक्सर हम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जब लौटते हैं तो वहां के प्रवेश द्वार पर लगी घंटी को बजाते हैं। बता दें कि ऐसा करना...