बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा में मंदिर से लौटते युवक पर रंजिश के चलते एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। युवक की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। पीड़ित ने पुलिस चौकी में तहरीर दी, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। करीब आठ दिन बाद नगर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली में देवीपुरा क्षेत्र निवासी पीड़ित रूद्र वर्ता पुत्र संजीव कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 29 अक्तूबर की रात काली मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में छज्जूमल धर्मशाला के सामने आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र रंजीत कुमार ने पीड़ित रूद्र वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित की हत्या करने का प्रयास किया गया। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा...