नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आज शहर में मंदिर से लेकर लोगों के घरों तक में मां दुर्गा और कलश की स्थापना होगी। इसके लिए मंदिरों लेकर घरों में साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंदिरों में फूल-माला और रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा-अर्चाना की जाएगी। आचार्य पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि मां दुर्गा को समर्पित नौ दिनों का पर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इस साल का शारदीय नवरात्र 10 दिनों के है। पूजा के पहले दिन कशल स्थाना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर नौ मिनट से लेकर सुबह आठ बजकर छह मिनट तक है। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट के मध्य भी कलश स्थापना कर सकते हैं। पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा होगी। फिर दूसरे...