देवघर, जनवरी 29 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के श्री श्याम मंदिर और बजरंगबली मंदिर में करीब बीस लाख आभूषणों की चोरी के नौ दिन बाद भी पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अब तक विभिन्न मोहल्लों के आधा दर्जन लोगों से पुछताछ की है। अभी भी कई लोगों से पुछताछ की जा रही है। पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इधर घटना के बाद आम लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। बता दे श्री श्याम मंदिर और बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने लाखों रुपया का आभूषण चुरा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...