कानपुर, अक्टूबर 31 -- रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल व राधा कृष्ण की मूर्तियों के साथ दुर्गा जी के चांदी का मुकुट चोरी कर लिया।जबकि शास्त्रीनगर मोहल्ले के मंदिर से चोर राधा कृष्ण के आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ चोरों की तलाश शुरू की है। विकासनगर रसूलाबाद में अति प्राचीन मंदिर में गुरूवार रात में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद वहां विराजमान राधा कृष्ण व लड्डे गोपाल की मूर्तियां चोरी कर लीं। इसकेसाथ ही चोर मां दुर्गा के चांदी के मुकुट को भी चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह मोहल्ले में रहने वाले प्रताप नारायण दीक्षित जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां से मूर्तियां व माता का चांदी का मुकुट गयाब देख सन्न रह गए। इधर र...