बरेली, जून 10 -- आंवला, संवाददाता। एक जून को नगर के ठाकुरद्वारा के राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी की गई मूर्तियों के मामले में पुलिस ने चोर तथा खरीददार कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। छह मूर्तियां बरामद हुई हैं। चोर की गिरफ्तारी कराने वाले को 20 हजार रुपये के ईनाम की देने की घोषणा की गई थी। नगर के पक्का कटरा बाजार के मोहल्ला ठाकुरद्वारा के श्रीराधा कृष्ण मंदिर में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे मंदिर में मंगल आरती के बाद मंदिर से पीतल और अष्टधातु की आठ मूर्तियां चोरी हो गई थी। इनमें रामदरबार, लक्ष्मी-नारायण, लड्डू गोपाल की दो तथा तीन अन्य मूर्तियां शामिल हैं। इन मूर्तियों की कीमत 35 हजार से अधिक बताई गई। मंदिर के कैमरों में एक युवक मंदिर का गेट खोलकर अन्दर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। रविवार को पुलिस टीम ने राजेश पुत्र रोशनलाल उर्फ हरीशंकर निकट होली ...