नई दिल्ली, अगस्त 20 -- हिंदू धर्म में मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने का अपना एक अलग महत्व है। भागती-दौड़ती लाइफ में पूजा-पाठ कुछ समय के लिए मन को शांति जरूर देती है। कई दफा बिजी शेड्यूल के बीच मंदिर जाने का मन होता है और लोग जाते भी हैं। इस दौरान कई बार ऐसी पॉजिटिव चीजें हो जाती हैं कि लगने लगता है कि भगवान कहीं ना कहीं आसपास ही है और वो सब देख रहा है। आपने भी अक्सर देखा होगा कि प्रसाद के रूप में कई बार भगवान के चरणों का फूल या फिर माला हमें मिल जाया करती है। भगवान का आशीर्वाद समझकर हम उसे खुशी-खुशी घर ले आते हैं। काफी पॉजिटिव भी महसूस होता है लेकिन एकाध दिन में ही ये फूल सूख जाते हैं और फिर समझ नहीं आता है कि इनका क्या किया जाए? अगर आपके साथ भी यही होता है तो नीचे विस्तार से इसका सही नियम जान लें।सूख जाए फूल तो करें ये काम मंदिर में मिले फू...