अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में बुधवार की रात शातिर मंदिर से मूर्ति चोरी कर ले गए। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को करणी सेना के पदाधिकारी पहंुच गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वाकये के अनुसार शक्ति नगर स्थित मंदिर से बुधवार की रात शातिर पीतल की मूर्ति चोरी कर ले गए। अगले दिन लोगों पूजा अर्चना करने पहंुचे तो मूर्ति गायब देख दंग रह गए। आरोप है कि दो बार पहले भी मंदिर से चोरी हो चुकी है,मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर गुरुवार की शाम अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ थाने पहंुचे और कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रदेश मह...