अलीगढ़, नवम्बर 21 -- मंदिर से दो कुंतल के पीतल के घंटे लूट ले गये बदमाश n पुजारी को बंधक बना बाहर से कमरा बंद किया, पुलिस की पकड़ से दूर बदमाश अतरौली, संवाददाता। अतरौली में रामघाट रोड़ स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर की दीवार तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर लिया। बदमाशों ने कमरे में सो रहे पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर बिना किसी खौफ के अपनी कार गुजारी को अंजाम दिया। सबसे बजन दार 26 किलो के घंटे के अलावा अन्य पीतल के घंटे अज्ञात चोर ले गये। सुबह को मंदिर आने वाले चाऊपुर के ग्रामीणों ने मंदिर के पुजारी के कमरे की कुंडी खोलकर बाहर निकाला। चाऊपुर के बलवीर सिंह को लेकर पुजारी दया शंकर मिश्रा कोतवाली गये मगर अभी तक पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया है। जब कि पुलिस तहरीर के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसी टीवी कमरों को खंगाल रही है।...