अमरोहा, जुलाई 21 -- मंदिर में देव प्रतिमाओं के आगे हाथ जोड़कर दानपात्र चोरी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से दो हजार रुपये के अलावा घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ है। नशा का शौक पूरा करने के लिए उसने दोस्त के साथ मिलकर मंदिर से दानपात्र चोरी किया था। आरोपी युवक की पहचान के लिए पुलिस को लगभग 300 कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी। आरोपी का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में अतरासी मार्ग पर गांव इमली वाली मढैय्या में श्रीहनुमान मंदिर स्थित है। रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। बीती 16 जुलाई की दोपहर मंदिर में पहुंचे युवक ने पहले हाथ जोड़कर पूजा की थी। इसके बाद मौका मिलते ही वह मंदि...