महाराजगंज, नवम्बर 20 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित कुड़िया माता के मंदिर से बुधवार को दर्शन कर अपनी मां के साथ लौट रही एक युवती पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा है। बचाव में युवती का हाथ जख्मी हुआ है। राहगीरों ने युवती को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवती की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मंदिर से लौट रही थी। आरोप है कि इस बीच रास्ते में जंगल में एकांत स्थान पर अचानक एक युवक आया और उसकी बेटी को जंगल की झाड़ी में खींचकर ले गया। विरोध करने वह चाकू से हमला कर भाग निकला। इस दौरान उसके हाथ में गंभीर चोट लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी में पहुंची। ...