बिहारशरीफ, मई 24 -- तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव के पास हुआ हादसा मंदिर हुआ ध्वस्त, एक वाहन भी आया चपेट में फोटो : तेलमर-तेलमर गांव के पास शनिवार को क्षतिग्रस्त मंदिर को देखते ग्रामीण। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। तेलमर थाना क्षेत्र के सालेहपुर-करौटा मार्ग पर तेलमर गांव के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा मंदिर से टकरा गया। इससे मंदिर ध्वस्त हो गया। मंदिर से टकराने के बाद हाइवा कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले एक मारुती वैन से जा टकराया। इससे वैन भी पलट गया। हादसे में मंदिर के पास खड़ा अधेड़ जख्मी हो गया। जख्मी तेलमर गांव के सागर बिंद को कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा करौटा की ओर से आ रहा था। अचानक सड़क किनारे मंदिर से टकराते हुए वैन से जा टकराया। अधेड़ मंदिर के पास बारिश से बचने के लिए खड़े थे। दीवा...